Gujarat Exclusive > राजनीति > कॉरपोरेट टैक्स घटाने पर विपक्ष ने करार दिया अमीरों का बजट, अखिलेश ने कसा तंज

कॉरपोरेट टैक्स घटाने पर विपक्ष ने करार दिया अमीरों का बजट, अखिलेश ने कसा तंज

0
204

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद विपक्ष ने इसे अमीरों का बजट करार दिया. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बजट को लेकर कहा कि सरकार को कोरोना काल के बाद एक ऐसा बजट पेश करना चाहिए था, जहां मध्यम वर्ग, छोटे दुकानदार, छोटे व्यवसाय की मदद के लिए संसाधन और पैसा उपलब्ध कराती. इस बजट के द्वारा महंगाई और बेरोज़गारी को कम करने के लिए ठोस कदम नहीं दिए गए हैं.

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में बेरोज़गारी, कृषि क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं है. बजट में है क्या? आम नागरिक को बजट में कौनसी राहत दी गई है. बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर कहा कि इस साल का बजट सिर्फ अमीरों का बजट है, इसमें गरीबों के लिए कुछ भी नहीं है. पहले उन्होंने जो चीजें कही थीं, उसे दुबारा दोहराया है. उन्होंने कॉरपोरेट टैक्स घटाया, ये अमीरों का बजट है.

किसान नेता राकेश टिकैत ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम क़ीमत में फसलों को ख़रीदकर MSP में महंगे क़ीमत में बेचती है. बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है. हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बजट पर ट्वीट करते हुए लिखा “काम-कारोबार सब हुआ चौपट…ऐतिहासिक मंदी,लाखों की नौकरी कर गयी चट…आम जनता की आमदनी गयी घट…बेकारी-बीमारी में बैंकों में जमा निकली सारी बचत…अब लोगों की जेब काटने के लिए आया भाजपा का एक और बजट… उप्र से भाजपा के दुखदायी युग का अंत शुरू हो रहा है! यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-leaders-reaction-on-the-budget/