Gujarat Exclusive > राजनीति > विपक्ष का आरोप केंद्र हमारी एकता को तोड़ने की कर रही कोशिश, वार्ता के लिए सिर्फ 4 ही क्यों?

विपक्ष का आरोप केंद्र हमारी एकता को तोड़ने की कर रही कोशिश, वार्ता के लिए सिर्फ 4 ही क्यों?

0
578

नई दिल्ली: संसद में 12 सांसदों के निलंबन को लेकर गतिरोध बना हुआ है. राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू ने सरकार और विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर चर्चा करने को कहा है. जिसके बाद सरकार ने आज निलंबित सांसदों के चार दलों को बातचीत के लिए बुलाया है. लेकिन विपक्ष इसे अपनी एकता को बांटने की कोशिश के तौर पर देख रहा है.

संसद में गतिरोध दूर करने की कवायद बीच में ही थम सकती है. विपक्षी दलों ने संकेत दिया है कि वे 12 निलंबित सांसदों को बहाल करने की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेंगे. उनका कहना है कि इन सांसदों को गलत तरीके से सजा दी गई है.

इसके अलावा कांग्रेस ने केवल चार दलों को बातचीत के लिए आमंत्रित करना अनुचित करार दिया है. टीएमसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि तमाम गतिरोधों के बावजूद वह इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ समन्वय करने को तैयार है. राज्यसभा में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने संकेत दिया है कि मतभेदों के बावजूद पार्टी इस मुद्दे पर कांग्रेस के साथ है.

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा बुलाई गई बैठक पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सिर्फ 4 पार्टियों को बुलाकर अगर विपक्ष के सभी नेताओं को नहीं बुलाएंगे तो क्या संदेश जाएगा? ये विपक्षी दलों की एकजुटता को तोड़ने की साजिश है. हमने पत्र लिखा है कि सर्वदलीय बैठक बुलाओ.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/first-case-registered-in-ahmedabad-omicron/