Gujarat Exclusive > राजनीति > केंद्र के आर्थिक राहत पैकेज पर राहुल गांधी का तंज, कहा- पैकेज नहीं एक और ढकोसला

केंद्र के आर्थिक राहत पैकेज पर राहुल गांधी का तंज, कहा- पैकेज नहीं एक और ढकोसला

0
440

केंद्र सरकार ने सुस्त हुई अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए डेढ़ लाख करोड़ रूपये की एडिशनल क्रेडिट की घोषणा की है. इसका मकसद है कि कोरोना की वजह से छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योग के साथ ही साथ हेल्थकेयर और टूरिज्म क्षेत्र को उबारा जाए. केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जारी आर्थिक राहत पैकेज पर एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है.

पैकेज नहीं एक और ढकोसला- राहुल गांधी opposition modi government relief package attack

आर्थिक राहत पैकेज के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए इसे पैकेज नहीं बल्कि ढकोसला कर दिया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा “FM के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता. पैकेज नहीं, एक और ढकोसला!” opposition modi government relief package attack

पी. चिदंबरम ने भी की घोषणाओं पर सख्त टिप्पणी

राहुल गांधी के अलावा पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने भी केंद्र सरकार की घोषणाओं पर सख्त टिप्पणी की है. चिदंबरम के अनुसार लोगों के हाथ में पैसे दिए जाएं. पी. चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा “कुछ प्रारंभिक सत्य: क्रेडिट गारंटी क्रेडिट नहीं है. क्रेडिट अधिक कर्ज है, कर्ज में डूबे कारोबार को कोई बैंकर कर्ज नहीं देगा. कर्ज के बोझ तले दबे या नकदी की कमी से जूझ रहे कारोबारियों को ज्यादा कर्ज नहीं चाहिए, उन्हें गैर-क्रेडिट पूंजी की जरूरत होती है. opposition modi government relief package attack

एक अन्य ट्वीट में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लिखा “ऐसी अर्थव्यवस्था में मांग (खपत) नहीं बढ़ेगी जहां नौकरियां चली गई हैं और आय/मजदूरी कम हो गई है. इस संकट के समय में लोगों के हाथ में पैसा डालने की जरूरत है, खासकर गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के लिए.” opposition modi government relief package attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-kejriwal-big-announcement/