संविधान के 70 साल पूरे होने के मौके पर सरकार संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस मनाने का फैसला किया था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. लेकिन विपक्ष के नेताओं ने आज संविधान दिवस के मौके पर संसद के सदनों की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करते हुए संसद के परिसर में मौजूद डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौजूद रहकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH #ConstitutionDay: Congress interim President Sonia Gandhi reads a copy of Indian Constitution in front of the Ambedkar Statue in the Parliament. Leaders of Opposition parties are protesting in Parliament premises today, opposing govt formation in Maharashtra by BJP. pic.twitter.com/5QQiN7TMvh
— ANI (@ANI) November 26, 2019
महाराष्ट्र के मुद्दे पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.
इन नेताओं ने हाथों में बैनर ले रखा था जिस पर ‘संकट में संविधान संकट” लिखा हुआ था। उन्होंने ”संविधान की हत्या बंद करो’ के नारे लगाए.