Gujarat Exclusive > देश-विदेश > संविधान दिवस के मौके पर विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, संविधान की हत्या बंद करो के लगे नारे

संविधान दिवस के मौके पर विपक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन, संविधान की हत्या बंद करो के लगे नारे

0
407

संविधान के 70 साल पूरे होने के मौके पर सरकार संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संविधान दिवस मनाने का फैसला किया था. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. लेकिन विपक्ष के नेताओं ने आज संविधान दिवस के मौके पर संसद के सदनों की संयुक्त बैठक का बहिष्कार करते हुए संसद के परिसर में मौजूद डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने मौजूद रहकर विरोध प्रदर्शन किया.

महाराष्ट्र के मुद्दे पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कई अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

इन नेताओं ने हाथों में बैनर ले रखा था जिस पर ‘संकट में संविधान संकट” लिखा हुआ था। उन्होंने ”संविधान की हत्या बंद करो’ के नारे लगाए.