Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बिजली संकट से जूझ रहा देश, विपक्ष ने कहा केंद्र के दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं

बिजली संकट से जूझ रहा देश, विपक्ष ने कहा केंद्र के दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं

0
913

देश कोयला संकट से जूझ रहा है. इसकी वजह से दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे कई राज्यों में मौजूद पावर प्लांट के पास बिजली बनाने के लिए सिर्फ चंद दिनों का ही कोयला बचा है. इस बीच केंद्र ने दावा किया है कि कोयले की कमी बिल्कुल भी नहीं है. इतना ही नहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इस तरीके की आशंकाओं को निराधार करार दिया है.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार एक तरफ दावा करती है कि कोयले की कोई कमी नहीं है, दूसरी तरफ पॉवर प्लांट लगातार बंद होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार जो दावा कर रही है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. विदेश से जो कोयला आ रहा था वो भी बंद हो गया. केंद्र सरकार कर क्या रही है?

देशभर में कोयले की आपूर्ति में कमी पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि समस्या है. जहां से आपूर्ति होती थी वहां उनका उतना उत्पादन नहीं है. कोई कारण हैं जिसके चलते ऐसी स्थिति पैदा हुई है. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ बिहार की स्थिति है, यह सब जगह की स्थिति है. जितनी बिहार की ज़रूरत है उस हिसाब से या तो हमें NTPC से मिलता है या फिर प्राइवेट कंपनियों से लेते थे. इन कंपनियों से जितनी आपूर्ति का प्रावधान था, वह नहीं हो पा रही है. इसके चलते समस्या आई है.

देशभर में कोयले की आपूर्ति में कमी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम केंद्र के साथ मिलकर पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम नहीं चाहते किसी भी तरह की आपात स्थिति पैदा हो. इस समय पूरे देश में स्थिति काफी नाज़ुक है. कई मुख्यमंत्री इस बारे में केंद्र सरकार को पत्र लिख चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-crop-heavy-damage/