Gujarat Exclusive > राजनीति > संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

संसद के मानसून सत्र में विपक्ष का हंगामा जारी, दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

0
811

संसद के मानसून सत्र के तीसरे हफ्ते का तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दोनों सदनों में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही तीसरे दिन भी हंगामे के भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. आज दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दल सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दी गई. गौरतलब है कि पिछले दो सप्ताह से दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. Opposition uproar in both houses of Parliament

तीसरे हफ्ते का तीसरा दिन भी चढ़ा हंगामे के भेट Opposition uproar in both houses of Parliament

मानसून सत्र की कार्यवाही का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है लेकिन एक दिन भी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई है. विपक्ष लगातार जासूसी कांड, किसान आंदोलन महंगाई जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब तलब कर रही है. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में पेगासस जासूसी कांड पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.

पेगासस पर केंद्र चर्चा के लिए नहीं हो रही तैयार Opposition uproar in both houses of Parliament

राज्यसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही बाधित होने पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि हम पहले पेगासस पर चर्चा करना चाहते हैं और हम किसानों के मुद्दे, महंगाई, पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों और दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा करने के लिए तैयार हैं. सभी विपक्षी पार्टियां इसके लिए सहमत हुई हैं लेकिन दुर्भाग्य से सरकार चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है.

भाजपा ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार Opposition uproar in both houses of Parliament

वहीं भाजपा ने कांग्रेस को सदन की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया है. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता विपक्षी दल के नेताओं से फोन पर बात कर रहे हैं. मैं पीयूष गोयल के साथ पिछले हफ़्ते उनसे मिलने भी गया था, पर वो बात करने के लिए तैयार नहीं हैं. सोते हुए इंसान को जगा सकते हैं, लेकिन जो नाटक कर रहे उनको नहीं. Opposition uproar in both houses of Parliament

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-gang-rape-victim-family-rahul-gandhi/