Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, PM मोदी- राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, PM मोदी- राहुल गांधी समेत नेताओं ने जताया दुख

0
737

मंगलुरु: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन हो गया है. ऑस्कर फर्नांडिस कर्नाटक के मंगलुरु में अंतिम सांस ली. जिस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था उसकी ओर से यह जानकारी दी गई है. ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर पीएम मोदी के साथ ही साथ कांग्रेसी नेताओं ने भी दुख का इजहार किया है.

80 वर्षीय ऑस्कर फर्नांडिस पिछले कुछ समय से बीमार थे और कई हफ्तों से मंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती थे. इसी साल योग करते समय वह गिर गए थे जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. चोट की वजह से उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया था. जिसे दूर करने के लिए उनका ऑपरेशन भी हुआ था.

गांधी परिवार के बेहद करीबी थे ऑस्कर फर्नांडिस

ऑस्कर फर्नांडिस को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. वह यूपीए सरकार में सड़क परिवहन मंत्री रह चुके हैं. ऑस्कर फर्नांडिस अभी भी राज्यसभा सांसद थे. यूपीए सरकार के दोनों कार्यकाल में मंत्री रहे ऑस्कर फर्नांडिस लंबे समय से गांधी परिवार के साथ काम कर रहे थे. वह राजीव गांधी की संसदीय सचिव रह चुके हैं.

वह 1980 में कर्नाटक की उडप्पी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. जिसके बाद वे यहां से 1996 तक लगातार कामयाबी हासिल कर लोकसभा पहुंच चुके है. 1998 में कांग्रेस द्वारा उन्हें राज्यसभा भेजने के बाद से वे राज्यसभा के सदस्य थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-politics-anandi-ben-increased-dominance/