Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 53 हजार से ज्यादा नए मामले, 871 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए कोरोना के 53 हजार से ज्यादा नए मामले, 871 की मौत

0
746

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते दो दिनों से संक्रमितों की संख्या में थोड़ी सी गिरावट जरूर दर्ज की गई है.

लेकिन मृतकों की संख्या में कमी होती नजर नहीं आ रही है. पिछले दो सप्ताह में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 55 हजार से कम मामले एक दिन में दर्ज किए गए हैं.

देश में आज बीते 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 800 से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई.

22 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 53,601 नए मामले सामने है. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,68,675 हो गई है.

वहीं इस दौरान 871 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45,257 हो गई है. जिसके बाद देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 6,39,929 हो गई है.

दो फीसदी से नीचे पहुंचा मृत्युदर

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबित पूरे भारत में अबतक कुल 1583489 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जिसके बाद देश में रिकवरी रेट बढ़कर 69.79 फीसदी हो चुकी है.

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक देश में मृत्युदर दो फीसदी से भी नीचे आकर 1.99% पर पहुंच गई है, जबकि 69.80% लोग ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: कोरोना की चपेट में आए मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी, ट्वीट कर दी जानकारी

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना का कहर बरकरार है. राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1056 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 22 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है.

जिसके बाद राज्य में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2674 हो गई है. वहीं आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद कुल संक्रमितों की कुल संख्या गुजरात में बढ़कर 72 हजार 120 हो गई है.

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 72 हजार के पार

सोमवार सुबह गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक गुजरात में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. जबकि 55,276 लोग अभी तक कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

वहीं 76 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि 14,094 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fines-of-one-thousand-rupees-will-now-be-imposed-for-not-applying-masks-in-gujarat/