Gujarat Exclusive > राजनीति > गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेंगीं मीट शॉप, ओवैसी बोले- शुक्रवार को बंद हो शराब की दुकान

गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रहेंगीं मीट शॉप, ओवैसी बोले- शुक्रवार को बंद हो शराब की दुकान

0
837

Owaisi Comment: राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को एक अहम फैसला लिया गया. गुरुग्राम नगर निगम के सदन की बैठक में गुरुवार का यह फैसला लिया गया कि हर मंगलवार को मीट की शॉप बंद रहेंगी. अब इस फैसले की एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आलोचना की है. Owaisi Comment

उन्होंने सवाल उठाया कि दूसरे लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं, उससे किसी की आस्था भला कैसे आहत हो सकती है. औवैसी ने कहा कि इस आधार पर तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए.Owaisi Comment

यह भी पढ़ें: आखिरी टी-20 में विराट कोहली खेलेंगे या नहीं? कप्तान ने दिया अपडेट

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख ओवैसी ने ट्वीट किया, ‘दूसरे लोग अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रहे हैं इससे किसी की आस्था कैसे चोटिल हो सकती है? लोग मीट खरीद रहे हैं, बेच रहे हैं या खा रहे हैं, वो आपको इसे खाने के लिए तो मजबूर नहीं कर रहे हैं. इस आधार पर तो शुक्रवार को शराब की दुकानें भी बंद करो? करोड़ों भारतीय मीट खाते हैं. इसे ऐसा मत समझिए कि यह नापाक है.’

 

मालूम हो कि गुरुवार को गुरुग्राम नगर निगम के सदन की सामान्य बैठक के दौरान 2021-22 का बजट पेश किया गया. यह बजट लंबी चर्चा के बाद मंजूर किया गया. इस दौरान मीट की दुकानों को लेकर सदन में व्यापक चर्चा हुई. मीट लाइसेंस दुकान की फीस 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने का फैसला किया गया. इसके साथ ही, जुर्माने की राशि भी 500 रुपये से बढ़ाकर 5 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया.Owaisi Comment

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें