Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सदन में बोले अमित शाह, ओवैसी का हापुड़ जिले का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था

सदन में बोले अमित शाह, ओवैसी का हापुड़ जिले का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था

0
311

दिल्ली: उत्तर प्रदेश में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हुए हमले के ख़िलाफ देशभर में AIMIM के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था. उसके बाद शुक्रवार शाम लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेते हुए ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया था.

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर फायरिंग मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री ने आज सदन को जानकारी देते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया, उनके पास से दो अनधिकृत पिस्तौल और एक ऑल्टो कार बरामद की गई. फोरेंसिक टीम कार और घटना स्थल की सूक्ष्म जांच कर रही है और साक्ष्य जुटा रही है.

इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि ओवैसी का हापुड़ ज़िले में कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था, उनके आंदोलन की कोई सूचना ज़िला नियंत्रण कक्ष को पहले नहीं भेजी गई थी. घटना के बाद वे सुरक्षित दिल्ली पहुंचे. इसके अलावा शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने उनके खतरे का आकलन करते हुए सुरक्षा बढ़ने का फैसला किया है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई सुरक्षा को स्वीकार कर लें.

काफिले पर हुए हमले के बाद लोकसभा में बोलते हुए एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देश में सुरक्षा का मसला उठाता हुए कहा था कि मैं सरकार से अपील करता हूं कि मुझे z कैटेगरी सिक्योरिटी नहीं चाहिए. मैं आज़ाद ज़िंदगी गुजारना चाहता हूं… मुझे अपनी आवाज़ उठाना है, सरकार किसी की भी हो उनके खिलाफ बोलना है. अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है. मेरी जिंदगी अख्लाक से ज्यादा प्यारी नहीं है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-yogi-graveyard-issue-sp-attack/