Gujarat Exclusive > देश-विदेश > यूपी में मदरसों के सर्वे पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ये सर्वे नहीं बल्कि छोटा NRC है

यूपी में मदरसों के सर्वे पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- ये सर्वे नहीं बल्कि छोटा NRC है

0
126

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से दीनी मदारिस को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. योगी सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने का फैसला किया है. योगी के इस फैसले पर हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है.यूपी में मदरसों के सर्वे पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि एक आदेश दो कि कोई मुसलमान नहीं रहेगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए ओवैसी ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों से सरकार का कोई लेना देना नहीं है, बावजूद इसके सरकार सर्वे क्यों करवाना चाहती है योगी सरकार के इस फैसले से झलकता है कि आज भी मुसलमानों को शक की नजर से देखने की कोशिश की जा रही है. सरकार जिन मदरसों का आर्थिक रूप से किसी भी तरीके से मदद नहीं कर रही है उन मदरसों को सर्वे करवाने का भी उनके पास कोई अधिकार नहीं है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराने के निर्देश पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अपनी पसंद की शैक्षणिक संस्था खोलने का अधिकार है. इसमें सरकार बीच में क्यों आ रही है? यह सर्वे नहीं है, यह मिनी NRC है.

वहीं योगी सरकार के इस फैसले का बचाव करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे इसलिए करवाना चाहती है, ताकि इसमें पढ़ने वाले बच्चों की सही संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके साथ ही साथ इन छात्रों के लिए सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसको आसानी से तैयार किया जा सके.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/badruddin-ajmal-continues-action-against-assam-madrassas/