Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद में गरजे ओवैसी, कहा- ये कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से डरती है

अहमदाबाद में गरजे ओवैसी, कहा- ये कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से डरती है

0
663

Owaisi in Ahmedabad: गुजरात स्थानीय चुनावों के सिलसिले में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जमकर विरोधी पार्टियों पर हमला बोलते नजर आए. ओवैसी ने पहले भरूच में कांग्रेस और भाजपा को मामा-भांजे की सरकार बताया और फिर अहमदाबाद में एक रैली में मोदी सरकार पर धावा बोला. Owaisi in Ahmedabad

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे हैं. अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि गुजरात का यह सिर्फ एक चुनाव के लिए नहीं है. Owaisi in Ahmedabad

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के 244 नए मरीज मिले, अब तक 5.55 लाख लोगों को लगा टीका

रिवरफ्रंट पर भारी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि इससे पहले भी मैं 2002 में गुजरात दौरे पर आया था. उस समय मैं अपने साथ 25 डॉक्टरों की टीम और 50 लाख की दवाईयां साथ लाया था. तब मैंने शाहआलम दरगाह में मेडिकल कैंप लगाने आया था. Owaisi in Ahmedabad

जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष ने कहा,

‘ये कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से डरती है. अगर कांग्रेस अच्छी होती तो मुझे हैदराबाद से यहां आने की जरूरत नहीं होती.’

ओवैसी ने आगे कहा कि हिंदु नेशनलिज्म का सामना संविधान नेशनलिज्म से होगा. उन्होंने कहा कि अहमदाबाद में रिवरफ्रंट भी है और पिराना डंपिंग साइट भी है. ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास के लिए आप एआईएमआईएम को वोट दीजिए.

भरूच में साधा निशाना

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने भरूच में छोटू वसावा के साथ अपनी जनसभा की. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गुजरात शाह का नहीं है, यह महात्मा गांधी का प्रदेश है और यह हमेशा गांधी का गुजरात रहेगा. Owaisi in Ahmedabad

ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मामा-भांजे की पार्टी हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आज हम एक विकल्प लेकर आए हैं. मैं आदिवासी भाइयों और मुस्लिम भाइयों और बहनों से इस विकल्प को चुनने की अपील करता हूं. हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि लोगों को अधिकार देना है. आप हमारे लिए दुआ करें. Owaisi in Ahmedabad

उन्होंने कहा कि दिल्ली में देश के किसानों ने नरेंद्र मोदी की नीव हिला दी है. हम जिन लोगों को चुनकर भेजते हैं वे बहरे हैं. गुजरात भारत का हिस्सा है. मैं गुजरात आया हूं क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूं. मैं भारत के किसी भी कोने में जा सकता हूं. जो मानते हैं और सोचते हैं कि गुजरात केवल मोदी और अमित शाह का है, तो वे गलत सोचते हैं. यह गांधी का गुजरात है और गांधी का गुजरात रहेगा. अमित शाह और मोदी गांधी से बड़े नहीं हैं और न ही होंगे. Owaisi in Ahmedabad

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें