Gujarat Exclusive > राजनीति > इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का मामला, ओवैसी ने कहा- चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ में कोई फर्क नहीं

इंदौर: चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का मामला, ओवैसी ने कहा- चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ में कोई फर्क नहीं

0
698

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई के मामले में नया मोड़ आ गया है. विपक्षी दल के नेता इसे लिंचिग करार दे रहे हैं. वहीं इंदौर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़ित को ही आरोपी बना दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तस्लीम नाम के उस शख्स की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया. लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि चूड़ी बेचने वाले युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समत 9 गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

इस मामले को लेकर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसस असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. ओवैसी ने ट्वीट कर लिखा “इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा. अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया. तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए.”

एक अन्य ट्वीट में ओवैसी ने मध्य प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा “म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है. चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा.”

इंदौर में चूड़ी बेचने वाले शख्स की पिटाई का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा ” “विराट हिंदुत्ववादी” खुद को “विराट” महसूस करवाने के लिए कभी किसी मुसलमान फ़क़ीर को मारता है, तो कभी भीड़ इकट्ठा करके चूड़ी बेचने वाले को पीट देता है. ये कम-ज़र्फ़ी और कमतरी गोडसे की हिंदुत्ववादी सोच का नतीजा है. अगर समाज ये सोच का मुकाबला नहीं करेगा तो ये कैन्सर की तरह फैलती रहेगी.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/afghanistan-taliban-government/