राम मंदिर निर्माणा के लिए आज अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे. उधर इससे पहले AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट किया है.
ओवैसी ने ट्वीट में लिखा है, ”बाबरी मस्जिद थी और रहेगी. इशांअल्लाह.”
उन्होंने बाबरी मस्जिद और बाबरी मस्जिद के विध्वंस की एक-एक तस्वीर भी शेयर की है.
#BabriMasjid thi, hai aur rahegi inshallah #BabriZindaHai pic.twitter.com/RIhWyUjcYT
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 5, 2020
मालूम हो कि 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने विवादित राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि को लेकर अपना फैसला सुनाया था.
यह भी पढ़ें: भूमि पूजन से पहले जगमगाई अयोध्या नगरी, सीएम ने जलाए दीप
अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन राम लला को सौंप दिया था.
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि मस्जिद बनाने के लिए अयोध्या में पांच एकड़ की जमीन दी जाए.
भूमि पूजन में 175 अतिथि होंगे शामिल
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 175 अतिथि शामिल होंगे.
दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे.
खबर है कि खराब मौसम के चलते पीएम मोदी आज सुबह 9.35 बजे दिल्ली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे.
इसमें संघ संघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह भय्याजी जोशी, दत्तात्रेय होसबले शामिल होंगे.
इसके अलावा सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, विश्व हिंदू परिषद के मुखिया आलोक कुमार और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी पहुंचेंगे.
वहीं मुस्लिम पक्षकार रहे हाजी महबूब, इकबाल अंसारी, पद्मश्री मुहम्मद शरीफ शामिल हैं.
‘राम मंदिर के बाद राम राज्य की होगी स्थापना’
हनुमानगढ़ी में योगगुरु रामदेव ने पूजा अर्चना की.
रामदेव ने कहा कि भारत में जो भी सांस्कृतिक अतिक्रमण हुआ है, अब उसका अंत होगा.
मुझे विश्वास है कि राम मंदिर के साथ राम राज्य भी आएगा, देश में शिक्षा-सामाजिक व्यवस्था में न्याय स्थापित होगा. सौभाग्य है कि देश का पीएम अयोध्या आ रहा है और खुद को हिन्दू कहने पर गौरव करता है. बहुसंख्यकों को भी आत्मसम्मान से जीने का सूत्रपात हुआ है, अपने धर्म के प्रति निष्ठा ही सेक्युलेरिज्म की निशानी है.