Gujarat Exclusive > राजनीति > नीतीश कुमार से बोले ओवैसी- BJP का साथ छोड़िए, हम सभी करेंगे समर्थन

नीतीश कुमार से बोले ओवैसी- BJP का साथ छोड़िए, हम सभी करेंगे समर्थन

0
654

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री और JDU चीफ नीतीश कुमार से अपील की है कि वह ‘देश के लिए’ BJP का साथ छोड़ दें. ओवैसी ने बिहार के किशनगंज में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) के खिलाफ एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

मोदी एक बार फिर सीएए, एनआरसी और एनपीआर जैसे कदमों के जरिये देश को बांटना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि एनपीआर और एनआरसी में कोई अंतर नहीं है. अगर हम आज चुप रहे तो आने वाली पीढ़ियों को जवाब देना होगा. AIMIM अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों ने भारत में रहने का रास्ता अपनाकर देशभक्त होने का प्रमाण दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री इसी समुदाय से नागरिकता साबित करने को कह रहे हैं.

ओवैसी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सामान्य राजनेता नहीं हैं, नीतीश कुमार को इन लोगों को छोड़ देना चाहिए, आप खुद को BJP से अलग करिए, हम सभी आपका समर्थन करेंगे.”

ओवैसी ने नीतीश कुमार को लेकर कहा, ”आपने बिहार में अपना नाम बनाया है. देश के लिए BJP को छोड़ दीजिए.” इसके अलावा ओवैसी ने कहा, ”क्या आपके पास दिल नहीं है? आप कैसे अपनी आंखें बंद रख सकते हैं? आप कैसे ऐसे कानून को मंजूरी दे सकते हैं, जो धर्म के आधार पर भेदभाव करता हो? मैं जानता हूं कि वे आपको केंद्र में एक कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री के पद देने जा रहे हैं. संविधान से समझौता मत करिए.”

AIMIM नेता ने कहा, “नीतीश कुमार, मैं आपसे NPR के खिलाफ आदेश लाने का अनुरोध कर रहा हूं. एक आदेश जारी कीजिए कि NPR बिहार में लागू नहीं होगा.”