Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच में विरोधियों पर बरसे ओवैसी, कहा- भाजपा और कांग्रेस मामा-भांजे की पार्टी

भरूच में विरोधियों पर बरसे ओवैसी, कहा- भाजपा और कांग्रेस मामा-भांजे की पार्टी

0
305

Owaisi Strikes on BJP: गुजरात में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर तमाम राजनीतिक दल जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इसी बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में अपनी पार्टी का प्रचार करने पहुंचे हैं. भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और उसे मामा-भाजें की पार्टी करार दिया. Owaisi Strikes on BJP

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह मोदी-शाह का नहीं बल्कि महात्मा गांधी का गुजरात है. Owaisi Strikes on BJP

यह भी पढ़ें: गुजरात स्थानीय चुनावों में हिंदी भाषियों को लुभाने में जुटी पार्टियां

असदुद्दीन ओवैसी ने भरूच में छोटू वसावा के साथ अपनी पहली जनसभा की. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, गुजरात शाह का नहीं है, यह महात्मा गांधी का प्रदेश है और यह हमेशा गांधी का गुजरात रहेगा. Owaisi Strikes on BJP

इस दौरान ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस मामा-भांजे की पार्टी हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “आज हम एक विकल्प लेकर आए हैं. मैं आदिवासी भाइयों और मुस्लिम भाइयों और बहनों से इस विकल्प को चुनने की अपील करता हूं. हमारा उद्देश्य चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि लोगों को अधिकार देना है. आप हमारे लिए दुआ करें. Owaisi Strikes on BJP

किसानों ने मोदी की नीव हिला दी

ओवैसी ने कहा कि दिल्ली में देश के किसानों ने नरेंद्र मोदी की नीव हिला दी है. हम जिन लोगों को चुनकर भेजते हैं वे बहरे हैं. एएआईएमआईएम प्रमुख ने कहा,

‘गुजरात भारत का हिस्सा है. मैं गुजरात आया हूं क्योंकि मैं भारत का नागरिक हूं. मैं भारत के किसी भी कोने में जा सकता हूं. जो मानते हैं और सोचते हैं कि गुजरात केवल मोदी और अमित शाह का है, तो वे गलत सोचते हैं. यह गांधी का गुजरात है और गांधी का गुजरात रहेगा. अमित शाह और मोदी गांधी से बड़े नहीं हैं और न ही होंगे.’

बता दें कि एआईएमआईएम प्रमुख ने भरूच में अपनी पहली जनसभा की और फिर अहमदाबाद में अपनी दूसरी जनसभा करने वाले हैं. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने छोटू वसावा की बीटीपी पार्टी के साथ गठबंधन किया है. Owaisi Strikes on BJP

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें