Gujarat Exclusive > राजनीति > अयोध्या के रास्ते लनखऊ पहुंचे ओवैसी, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

अयोध्या के रास्ते लनखऊ पहुंचे ओवैसी, 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

0
199

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या के रास्ते लखनऊ में सियासी जमीन को मजबूत करने के लिए अपने तीन दिवसीय यूपी दौरे पर पहुंच चुके हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार अयोध्या के पास ओवैसी ‘शोषित-वंचित सम्मेलन’ भी करने जा रहे हैं. उनके दौरे से पहले साधु- संतों के साथ ही साथ बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व मुस्लिम पक्षकार ने भी ओवैसी के दौरे पर रोक लगाने की मांग उठाई थी.

अयोध्या के रास्ते लखनऊ पहुंचे AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को हराया जाए. हमारी कोशिश होगी कि उत्तर प्रदेश से AIMIM के विधायक बनें, हमने कहा है 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हो रही है, 100 सीटों से बढ़ भी सकती हैं.

असदुद्दीन ओवैसी से लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उत्तर प्रदेश चुनाव में सपा-बसपा से गठबंधन को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि पहले सपा-बसपा को हमसे गठबंधन करने के लिए आने दीजिए. हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं. वे पहले बात तो करें.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि भारत को आज़ाद हुए 70 साल से ज़्यादा हो गए हैं तो OBC समाज की गणना होनी चाहिए. 50 फीसद आबादी को 27 फीसद आरक्षण क्यों देंगे और जो 20 फीसद है उनको 50 फीसद आरक्षण मिल रहा है. जब गणना में SC/ST, हिंदू, गैर हिंदू लिखा जाता है, तो यह भी करना चाहिए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mayawati-enlightened-class-conference-address/