Gujarat Exclusive > राजनीति > ओवैसी का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, कहा- तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नहीं

ओवैसी का योगी आदित्यनाथ पर पलटवार, कहा- तुम्हारा नाम बदल जाएगा लेकिन हैदराबाद का नहीं

0
786

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव के लिए बीजेपी पूरी जोर आजमाइश कर रही है. यही वजह है कि भाजपा ने अपने कई बड़े नेताओं को प्रचार में उतार दिया है. Owaisi Yogi Adityanath

इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है.Owaisi Yogi Adityanath

सीएम योगी ने कहा है कि अगर चुनावों में भाजपा को कामयाबी मिलेगी तो हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर कर दिया जाएगा.

योगी के इस बयान पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है.

सीएम योगी पर ओवैसी का पलटवार

हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने अपने अंदाज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारा नाम बदल जाएगा, लेकिन हैदराबाद का नाम नहीं. Owaisi Yogi Adityanath

इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि हैदराबाद के लोगों को पाकिस्तानी कहने वाले लोगों को यहां की जनता वोट देकर जवाब देगी.

ओवैसी ने कहा, यूपी के मुख्यमंत्री यहां आकर कहते हैं कि हैदराबाद का नाम बदल देंगे. अरे क्या उन्होंने इस काम का ठेका ले रखा है.

 

यह भी पढ़ें: देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 41 हजार कोरोना के नए मामले, 496 की मौत

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा,

“कुछ लोग मुझसे पूछ रहे थे कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जा सकता है. मैंने कहा- क्यों नहीं?

मैंने उनसे कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद हमने फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज के रूप में नाम दिया, तो भाग्यनगर के रूप में हैदराबाद का नाम क्यों नहीं बदला जा सकता है?” Owaisi Yogi Adityanath

बीजेपी के टिकट बंटवारे को लेकर ओवैसी ने निशाना साधते हुए कहा कि, वो हमें सांप्रदायिक कहते हैं तो ये बताइए हमने हिंदुओं को टिकट दिया है. Owaisi Yogi Adityanath

अब बीजेपी बताए कि बीजेपी ने कितने मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी का लक्ष्य केवल हैदराबाद का नाम बदलना है. ये भाग्यनगर बनाम हैदराबाद है.

मैं संविधान की शपथ लेता हूं और ये लोग मुझे जिन्ना कहते हैं. Owaisi Yogi Adityanath

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/yogi-adityanath-news/