Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जिस कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, उसे दक्षिण अफ्रीका ने बताया बेअसर

जिस कोरोना वैक्सीन को WHO ने दी मंजूरी, उसे दक्षिण अफ्रीका ने बताया बेअसर

0
307

Oxford Covid-19 Vaccine: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड के कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी कर दी है लेकिन इसको लेकर दक्षिण अफ्रीका से एक निराशाजनक खबर सामने आई है. Oxford Covid-19 Vaccine

साउथ अफ्रीका ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) से कहा है कि वह कोरोना वैक्सीन की 10 लाख डोज वापस ले ले. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में इसका खुलासा किया गया. Oxford Covid-19 Vaccine

यह भी पढ़ें: टूलकिट मामले में निकिता जैकब को मिली ट्रांजिट बेल, गिरफ्तारी से 3 हफ्तों की राहत

इससे पहले साउथ अफ्रीका ने कहा था कि वह अपने यहां वैक्सीनेशन प्रोग्राम में एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन को शामिल नहीं करेगा, क्योंकि यह देश में मौजूद कोरोना के वैरिएंट के खिलाफ कारगर नहीं है. Oxford Covid-19 Vaccine

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया था कि देश में इस वक्त कोरोना के जिस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, उन पर यह वैक्सीन असरदार नहीं है. इसलिए देश में इस वैक्सीन के रोलआउट पर रोक लगा दी गई थी. Oxford Covid-19 Vaccine

विकल्पों पर विचार

दक्षिण अफ्रीका ने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर तब तक रोक लगा दी है जब तक कि वैज्ञानिकों की समिति इसे आगे बढ़ाने के लिए उचित सलाह नहीं देती. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका सरकार ने भारत की सीरम इंस्टीट्यूट से ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की 10 लाख डोज हासिल की थी. ये वैक्सीन शुरुआत में हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जानी थी. Oxford Covid-19 Vaccine

दक्षिण अफ्रीका अब कुछ दिनों में ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की जगह जॉनसन एंड जॉनसन और फाइजर की वैक्सीन लेने की पेशकश करेगा. जबकि विशेषज्ञ ये समझने की कोशिश करेंगे एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है. Oxford Covid-19 Vaccine

WHO ने दी मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और दक्षिण कोरिया की एस्ट्राजेनेका-एसकेबायो द्वारा बनाए जा रहे एस्ट्रोजेनेका टीके को आपातकालीन मंजूरी प्रदान की है. डब्ल्यूएचओ द्वारा एस्ट्राजेनेका के कोरोना टीके को हरी झंडी मिलने के साथ ही गरीब देशों में भी इसकी खुराक पहुंचना सुनिश्चित हो पाएगा. Oxford Covid-19 Vaccine

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें