Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ‘आत्मनिर्भरता’ को ऑक्सफोर्ड ने चुना 2020 का हिंदी शब्द

‘आत्मनिर्भरता’ को ऑक्सफोर्ड ने चुना 2020 का हिंदी शब्द

0
238

2020 में आत्मनिर्भरता शब्द को हमने बार-बार सुना था. अब ऑक्सफोर्ड (Oxford) ने ‘आत्मनिर्भरता’ को साल 2020 का हिंदी शब्द चुना है. ऑक्सफोर्ड (Oxford) ने वर्ष 2020 के हिंदी शब्द (Hindi Word of the Year 2020) के चुनाव के लिए समिति का गठन किया था. इस समिति (Oxford) ने ‘आत्मनिर्भरता’ शब्द को साल 2020 का हिंदी शब्द चुना है.

ऑक्सफ़ोर्ड लैंग्वेजेज़ के अनुसार,

साल का शब्द किसी ऐसे शब्द को चुना जाता है, जिससे बीते साल का मूड और लोगों की व्यवस्तता झलकती हो और जिसका आने वाले दौर में भी सांस्कृतिक महत्व होता है. आत्मनिर्भरता शब्द का अर्थ और सोच बीते साल अधिकतर भारतीयों की भावना का हिस्सा रहा है.”

एक विज्ञप्ति जारी कर ऑक्सफ़ोर्ड लैंग्वेजेज़ (Oxford) ने कहा है, “बीता साल भारत के लिए काफ़ी मुश्किलों भरा रहा था. यहाँ कोरोना महामारी के कारण लंबा और सख़्त लॉकडाउन लगाया गया. लोगों की आवाजाही को लेकर लगाई गई पाबंदियों का सीधा असर यहाँ की अर्थव्यवस्था पर पड़ा, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए. इस मुश्किल दौर में लोगों ने अपनी कोशिशें जारी रखीं और आत्मनिर्भरता का प्रमाण दिया.”

यह भी पढ़ें: लाल किला अनिश्चितकाल के लिए बंद, बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप के कारण फैसला

समिति में भाषा विशेषज्ञ कृतिका अग्रवाल, पूनम निगम, इमोजन फॉक्सेल शामिल थे. Oxford हर साल Hindi Word of the Year का चुनाव करता है. उस शब्द का चुनाव किया जाता है जो शब्द अभिव्यक्ति को दर्शाता हो और उसका सांस्कृतिक महत्व भी है.

आत्मनिर्भरता शब्द का इस्तेमाल बढ़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद आत्मनिर्भरता शब्द के इस्तेमाल में भारी इजाफा हुआ. आत्मनिर्भर अभियान के तहत भारत ने कोविड-19 वैक्सीन निर्माण में बड़ी सफलता हासिल की है. देश में बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्सीन का निर्माण हो रहा है. गणतंत्र दिवस परेड में भी कोविड-19 वैक्सीन निर्माण प्रक्रिया की झांकी को प्रस्तुत किया गया था.

पीएम द्वारा इस शब्द के इस्तेमाल के बाद से ही इस इसका प्रयोग खूब होने लगा और आम बोलचाल में भी लोग इस शब्द का इस्तेमाल करने लगे. साल 2021 के गणतंत्र दिवस की परेड में भी इसकी झलक देखने को मिली, जब बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने ‘मेड इन इंडिया’ या ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नाम से एक झांकी निकालीं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें