कोरोना की दूसरी लहर ने भारत से स्वास्थ्य व्यवस्था के बड़े-बड़े दावे की पोल खोलकर रख दी है. Oxygen deficiency kills 25 patients
कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजन को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन के लिए कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ रहा है.
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद अस्पताल पर दबाव बढ़ गया है.
इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राजधानी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में इलाज करवाने वाले 25 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई है.
गंगाराम अस्पताल में 25 मरीजों की मौत Oxygen deficiency kills 25 patients
अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी गई है कि उनके पास ऑक्सीजन का भंडार सिर्फ दो घंटे का बचा है.
अगर फौरन ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं की गई तो 60 अन्य मरीजों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. अस्पताल ने बताया कि वेंटिलेटर और बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रहा है. Oxygen deficiency kills 25 patients
आपात-चिकित्सा विभाग में गैर-मशीनी तरीके से वेंटिलेशन बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है.
ऑक्सीजन की कमी बताई गई वजह Oxygen deficiency kills 25 patients
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इसमें से ज्यादातर डॉक्टर ऐसे थे जो कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज कर रहे थे. 37 में 5 डॉक्टरों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था. जबकि अन्य सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया था.
मनीष सिसोदिया कर चुके हैं मांग Oxygen deficiency kills 25 patients
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल ही कहा था कि दिल्ली में चारों तरफ ऑक्सीजन की त्राही मची हुई है.
कई अस्पतालों में ऑक्सीजन पूरी तरह खत्म हो गई है. सरोज, राठी, शांति मुकुंद, तीरथ राम अस्पताल, यूके अस्पताल, जीवन अस्पताल का कहना है कि हमारे यहां ऑक्सीजन खत्म हो गई है.
हम जैसे-तैसे उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर देने की कोशिश कर रहे हैं.
सिसोदिया ने आगे कहा कि जब केंद्र सरकार ने दिल्ली का ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ा दिया है तो हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकारें इस तरह का व्यवहार क्यों कर रही हैं जैसे दिल्ली का उत्तर प्रदेश और हरियाणा से झगड़ा है. Oxygen deficiency kills 25 patients
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-corona-hospital-fire/