Gujarat Exclusive > राजनीति > चिदंबरम का सरकार से सवाल, ‘RGF पैसा लौटा दे तो क्या चीन पीछे हट जाएगा?’

चिदंबरम का सरकार से सवाल, ‘RGF पैसा लौटा दे तो क्या चीन पीछे हट जाएगा?’

0
612

चीन के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच शुरू हुआ वाद-विवाद अब आरोप प्रत्यारोप के दौर में पहुंच गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) से जुड़े आरोपों को लेकर शनिवार को पलटवार किया. चितंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आरजीएफ की तरफ से चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल हो जाएगी?

कांग्रेस नेता चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अर्धसत्य बोलने में माहिर हैं. मेरे सहयोगी रणदीप सुरजेवाला ने कल उनकी आधी सच्चाई उजागर की.’ उन्होंने सवाल किया, ‘आरजीएफ को 15 साल पहले मिले अनुदान का मोदी सरकार के तहत 2020 में चीन के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से क्या लेना देना है? मान लीजिए कि आरजीएफ 20 लाख रुपये लौटा देती है, तो क्या प्रधानमंत्री मोदी देश को भरोसा दिलाएंगे कि चीन अपना अतिक्रमण खाली करेगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल करेगा?’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘नड्डा जी, वास्तविकता के धरातल पर आइए, अर्धसत्य वाले अतीत में मत रहिए. कृपया भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर हमारे सवालों के जवाब दीजिए.’ गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि 2005 में आरजीएफ को चीनी दूतावास से पैसे मिले थे.

शनिवार को कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राजीव फाउंडेशन मामले पर बीजेपी को जवाब दिया था. रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, जब झूठ पकड़े जाने या उसका पर्दाफाश होने पर ध्यान भटकाना, झूठ बोलना बीजेपी और मोदी सरकार की पहचान है. 2005 में राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले अनुदान के आरोप की आड़ में हमारी क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में विफलता को धोया नहीं जा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-on-lac-issue/