Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत: PAAS नेता अल्पेश कथिरिया जमानत पर रिहा, हार्दिक पटेल ने किया स्वागत

सूरत: PAAS नेता अल्पेश कथिरिया जमानत पर रिहा, हार्दिक पटेल ने किया स्वागत

0
951

सूरत: गुजरात हाई कोर्ट ने पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रमुख नेता और हार्दिक पटेल के करीबी सहयोगी अल्पेश कथीरिया को जमानत दे दी है. लाजपोर जेल के बाहर हार्दिक पटेल समेत नेताओं ने अल्पेश कथिरिया का स्वागत किया. अल्पेश कथिरिया जेल से बाहर आने के बाद मिनी बाजार में मौजूद सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. PAAS leader Alpesh Kathiria bail

लगे जय सरदार जय पाटिदार के नारे PAAS leader Alpesh Kathiria bail

अल्पेश कथिरिया के जेल से बाहर आते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. अल्पेश कथिरिया बाहर निकलते ही जय सरदार, जय पाटीदार के नारे लगे. उसके बाद अल्पेश कथिरिया वराछा इलाके में सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अपने घर के लिए रवाना हो गए. PAAS leader Alpesh Kathiria bail

अल्पेश कथिरिया के स्वागत के लिए कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल सूरत में मौजूद रहे, हार्दिक पटेल ने इस मौके पर कहा, ‘हमारे दोस्त और सहयोगी का जेल से छूटना स्वाभाविक है कि खुशी का पल है. मैं उनका स्वागत करने आया हूं. समाज के लिए गरीबों के लिए लड़ने वाले सभी लोगों को मिलकर और भी अधिक संघर्ष करना होगा. यह संघर्ष आने वाले समय में भी जारी रहेगा.

आप के नेता भी जेल के बाहर मौजूद PAAS leader Alpesh Kathiria bail

लाजपोर जेल के बाहर हार्दिक पटेल के साथ ही साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और अल्पेश कथिरिया का जेल से रिहाई पर स्वागत किया.

घटना क्या थी? PAAS leader Alpesh Kathiria bail

21 फरवरी को सूरत नगर निगम चुनाव के दौरान वेलंजा प्राइमरी स्कूल में मतदान प्रक्रिया चल रही थी. जहां बीटीपी कार्यकर्ता अपनी मारुति वैन में सड़क के किनारे बैठकर पर्चियां बांट रहे थे. इसी दौरान पास नेता अल्पेश कथीरिया के नेतृत्व में लगभग 150 से 200 लोग “जय सरदार, जय पाटीदार” टोपी पहनकर बाइक और कारों से आए और बीटीपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान पास कार्यकर्ताओं ने बीटीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ जातिवादी शब्दों का भी इस्तेमाल किया था. इस मामले को लेकर अल्पेश कथीरिया और अन्य के खिलाफ बीटीपी कार्यकर्ता जय किशन वसावा ने एट्रोसिटी का मामला दर्ज करवाया था. PAAS leader Alpesh Kathiria bail

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-head-constable-suicide/