Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: पादरा से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त, 2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

वडोदरा: पादरा से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त, 2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

0
736

वडोदरा: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पादरा पुलिस के संयुक्त अभियान में पादरा जिले में चलने वाले एमडी ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ किया है. करीब एक करोड़ रुपये मूल्य की 994 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो महिलाओं समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Padra NCB MD drugs seized

994 ग्राम एमडी ड्रग्स को एनसीबी ने किया जब्त Padra NCB MD drugs seized

गुजरात में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर एनसीबी की टीम ने पादरा के जकातनाका के पास सूचना के आधार पर पुलिस की निगरानी बढ़ा दी थी. इसी दौरान दो महिलाओं समेत सात लोगों को संदिग्ध स्थिति अवस्था में पकड़ा गया. उनकी जांच में 994 ग्राम एमडी ड्रग्स का जत्था बरामद हुआ. ड्रग्स के साथ पकड़े गए लोगों के पास से 7,50,500 रुपये नकद बरामद किया गया है. साथ ही उनकी दो कारों सहित 3 वाहनों को भी पुलिस ने जब्त किया है. Padra NCB MD drugs seized

2 महिलाओं समेत 7 गिरफ्तार

एनसीबी की जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किए गए सभी लोग गुजरात के रहने वाले हैं. इस गिरोह को इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का जत्था कहां से मिला? एनसीबी की टीम पूछताछ कर जानकारी निकालने की कोशिश कर रही है. Padra NCB MD drugs seized

उल्लेखनीय है कि आज से 4 माह पहले फरवरी माह में गुजरात एटीएस और वडोदरा एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान में वडोदरा के सयाजीगंज इलाके से 16.30 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स को जब्त किया था. एमडी ड्रग्स के साथ मध्य प्रदेश के दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया था. Padra NCB MD drugs seized

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-5-aircraft-damaged/