Gujarat Exclusive > गुजरात > पाकिस्तान की जेल में एक और गुजराती मछुआरे की मौत

पाकिस्तान की जेल में एक और गुजराती मछुआरे की मौत

0
110

पाकिस्तान की जेल में एक और मछुआरे की मौत की खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, गिर सोमनाथ जिले के निवासी और पाकिस्तान की जेल में फिलहाल बंद एक मछुआरे की मौत हो गई है. इसकी जानकारी एक साथी कैदी मछुआरे ने फोन पर उनके परिजनों को दी है.

एक अन्य साथी कैदी ने फोन कर मृतक के परिवार को सूचित किया कि भारतीय मछुआरा जीतू जीवा बरिया, गिर सोमनाथ, कोडिनार के कोटड़ा गांव निवासी और वर्तमान में पाकिस्तान की लांडी जेल में कैदी के रूप में रह रहा था उसकी जेल में मृत्यु हो गई है. इसके अलावा एक अन्य भारतीय मछुआरे की हालत गंभीर होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ऊना के एक मछुआरे की मौत हो गई थी. उसका शव उसके गृहनगर पहुंचा था. गुजरात के एक और मछुआरे की मौत की खबर मिलते ही मछुआरों में भय और चिंता फैल गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lalit-modi-sushmita-sen-breakup-discussion-intensifies/