Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जेपी नड्डा पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार चुनाव में हार की डर से उठाया पाक का मुद्दा

जेपी नड्डा पर कांग्रेस का पलटवार, बिहार चुनाव में हार की डर से उठाया पाक का मुद्दा

0
896

पाकिस्तानी संसद में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के नेता अयाज़ सादिक अभिनंदन रिहाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था.

उन्होंने सदन में कहा था कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा नहीं किया, तो भारत पाकिस्तान पर रात 9 बजे तक हमला कर देगा.

इस खुलासे के बाद भाजपा के निशाने पर राहुल गांधी आ गए हैं. लेकिन अब कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए मामले का तार बिहार विधानसभा से जोड़ने की कोशिश है.

भाजपा पर कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार की डर से वह पाकिस्तान का मुद्दा उठा रहे हैं.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि क्या भारतीय न्यूज चैनल इतने खराब हैं कि नड्डा को पाकिस्तान का चैनल देखना पड़ रहा है.

गौरव वल्लभ ने कहा कि देश आज जब कई परेशानियों से दो-चार हो रहा है तो भाजपा के नेता पाकिस्तानी चैनल देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि नड्डा को पाकिस्तान के बजाय भारत के टेलीविजन चैनल देखना चाहिए.

चुनाव में हार की डर से उठाया पाकिस्तान का मुद्दा

मीडिया से बातचीत करते हुए गौरव वल्लभ ने चुनाव के वक्त ही भाजपा को पाकिस्तान की याद आ जाती है.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भाजपा को अपनी हार नजर आने लगी है इसलिए एक बार फिर से पाकिस्तान का मुद्दा उठाया जा रहा है.

इतना ही नहीं उन्होंने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि जब देश के लोग रोजगार, कोरोना महामारी, बाढ़ और गिरती अर्थव्यवस्था की बात करते हैं. तब भाजपा के नेता पाकिस्तान के चैनल देखने लगते हैं.

जेपी नड्डा ने ट्वीट कर बोला हमला

जेपी नड्डा ने पाकिस्तानी संसद में बोलने वाले अयाज सादिक के भाषण को अपने अकाउंट पर साझा करते हुए लिखा “कांग्रेस के शहजादे को भारत की किसी भी चीज पर विश्वास नहीं है, चाहे वह सेना हो, सरकार हो या हमारे लोग हों.

तो वे अपने ‘सबसे भरोसेमंद देश’ पाकिस्तान की ही सुन लें. उम्मीद है कि अब तो उनकी आंखें खुलेंगी.”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pulwama-attack-news/