Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 5800 से ज्यादा नए मामले

पाकिस्तान में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 5800 से ज्यादा नए मामले

0
2429

भारत सहित एशिया के कई देशों में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. भारत में जहां रोजाना 10 हजार के आस-पास कोरोना के नए मामले आ रहे हैं तो वहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हालात भी खराब होते जा रहे हैं. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल देखा गया है. पिछले 24 घंटे में यहां 5834 नए मामले सामने आए हैं जिससे यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या सवा लाख पहुंच गई है.

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में पाकिस्तान में 107 लोगों की मौत हुई है. अबतक कुल मौतों का आंकड़ा 2463 पहुंच गया है. वहीं रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच चुकी है.

पाकिस्तान के सबसे प्रभावित इलाकों में पंजाब और सिंध हैं. इसके अलावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी 1500 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. पाकिस्तान में अबतक 8 लाख के करीब कोरोना टेस्ट किए गए हैं, पूरे देश में रोज सिर्फ 25 हजार टेस्ट ही किए जा रहे हैं. पाकिस्तान ने कोरोना संकट के दौरान पूर्ण रूप से लॉकडाउन नहीं लगाया था. प्रांतों ने अपने हिसाब से लॉकडाउन लगाया था, जबकि फेडरेल सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया था.

पूरी दुनिया में कोरोना के मामलों की बात करें अब तक कोरोना की चपेट में 72 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. इसमें से एक लाख 29 हजार नए मामले हैं. वहीं कोरोना के कारण अब तक चार लाख 13 हजार से ज्यादा लोग अफनी जान गंवा चुके हैं. इसमें से पांच हजार से ज्यादा मौतें पिछले 24 घंटे में हुए है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/poor-children-skim-in-up/