Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान में कोरोना के मामले 1.5 लाख के पार, अब तक 2975 की मौत

पाकिस्तान में कोरोना के मामले 1.5 लाख के पार, अब तक 2975 की मौत

0
403

यूरोप में तबाही मचाने के बाद कोरोना वायरस का आतंक अब एशियाई देशों में देखने को मिल रहा है. भारत सहित पड़ोसी देश पाकिस्तान में रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. आलम ये है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 1,50,000 के पार चले गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण पाकिस्ता में अब तक 2,975 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक 950,782 लोगों की जांच की गई है जिनमें से 28,117 जांच पिछले 24 घंटे में की गई. मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 5,839 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में पाकिस्तान में 136 लोगों की मौत की खबर है.

मालूम हो कि दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं. पूरी दुनिया में कोरोना से चार लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 82 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 43 लाख 21 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. भारत में संक्रमितों की संख्या 3.5 लाख को पार कर चुकी है. वहीं मरने वालों की संख्या 11,903 हो गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 2003 मौत हुई है. वहीं 10,974 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 3.54,065 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-china-border-news-17/