Gujarat Exclusive > यूथ > पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना का काला साया, 10 खिलाड़ी संक्रमित

पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना का काला साया, 10 खिलाड़ी संक्रमित

0
1113

यूं को पूरी दुनिया कोरोना से तबाह हो रही है लेकिन अब खेलों की दुनिया पर भी इसका व्यापक असर पड़ने लगा है. तमाम खेलों के खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. मोहम्मद हफीज और वहाब रियाज सहित इंग्लैंड दौरे के लिए चुने गए पाकिस्तान के सात और क्रिकेटर कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान के अब तक 10 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ियों में फखर जमां, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को शादाब खान, हैदर अली और हारिस रऊफ के कोरोना से संक्रमित होने की खबर सामने आई थी.

मंगलवार को पीसीबी के सीईओ वसीम खान ने बताया, ‘यह अच्छी स्थिति नहीं है और ये 10 फिट और युवा खिलाड़ी हैं… अगर ये इन खिलाड़ियों को हो सकता है, तो किसी को भी हो सकता है.’ वसीम ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के सदस्य मालिशिया मलंग अली भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वसीम ने बताया कि खिलाड़ी और अधिकारी अब लाहौर में एकत्रित होंगे और परीक्षण का एक और दौर 25 जून को होगा. इसके अगले दिन संशोधित टीम घोषित की जाएगी. उन्होंने बताया कि अगले महीने होने वाली सीरीज के लिए टीम के 28 जून को रवाना होने का कार्यक्रम है.

मालूम हो कि दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इस सर्बियाई टेनिस स्टार ने बेलग्राद पहुंचने के बाद सपरिवार सोमवार को कोविड-19 टेस्ट करवाया था. जोकोविच के साथ-साथ उनकी पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. हालांकि उनके बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-report-23/