कराची से लौहार जा रही है पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की एक फ्लाइट क्रैश कर गई है. यह फ्लाइट शुक्रवार को जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुर्घटना का शिकार हो गई. पाकिस्तान के सिविल एविएशन अथॉरिटी ने यह जानकारी दी है.
पाकिस्तान ते जियो न्यूज ते मुताबिक, जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त फ्लाइट क्रैश कर गई. फ्लाइट में 90 से अधिक यात्री सवार थे. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक प्लेन के क्रैश होने के बाद धूएं का गुबार उठने लगा.
डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि उड़ान ए -320 90 यात्रियों को लेकर लाहौर से कराची जा रही थी.
फुटेज में दुर्घटनास्थल से धुएं के गुबार उठते दिखाई दिए. निवासियों की मदद के लिए एंबुलेंस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के एक बयान में कहा गया कि सेना की त्वरित प्रतिक्रिया बल और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स नागरिक प्रशासन के साथ राहत और बचाव के प्रयासों के लिए साइट पर पहुंचे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-became-the-stronghold-of-corona-ahmedabad-surat-among-the-top-10-infected-cities-of-the-country/