Gujarat Exclusive > गुजरात > पाकिस्तानी मरीन ने पिछले 24 घंटों में 78 भारतीय मछुआरों को किया अपहरण

पाकिस्तानी मरीन ने पिछले 24 घंटों में 78 भारतीय मछुआरों को किया अपहरण

0
546

नई दिल्ली: पाकिस्तान मरीन की एक नपाक हरकत फिर से सामने आई है. अरब सागर में भारतीय जलक्षेत्र के पास नौकाओं सहित भारतीय मछुआरों को पकड़ने का काम अभी भी जारी है. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने भारतीय जल क्षेत्र से 10 नावों और 60 मछुआरों का अपहरण कर लिया है. अपहृत नौकाएं पोरबंदर, ओखा और मांगरोल की बताई जा रही हैं.

एक हफ्ते में मछुआरों और नौकाओं को पाकिस्तानी नौसैनिकों द्वारा भारतीय जल सीमा से अपहृत किए जाने की यह चौथी घटना है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल करीब 600 भारतीय मछुआरे और 1,200 भारतीय नावें पाकिस्तान के कब्जे में हैं.

पोरबंदर में IMBL से दो भारतीय नौकाओं और 16 मछुआरों को अपहरण किया गया है, इतना ही नहीं पाकिस्तानी मरीन ने मछुआरों को भारतीय जल सीमा में भी मछली नहीं मारने का निर्देश दिया था. भारतीय मछुआरों के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है जिसमें पाकिस्तान के समुद्री अधिकारी भारतीय मछुआरों को वापस लौटने का आदेश दे रहा है. हालांकि, मछुआरों ने कहा कि वे भारतीय जलक्षेत्र के 10 किमी के भीतर मछली पकड़ रहे थे और बलपूर्वक उनका अपहरण कर लिया गया है.

पिछले 24 घंटों में मछली पकड़ने वाली कुल 13 नौकाओं और 78 मछुआरों का अपहरण किया गया है. मानव रहित नौकाओं और मछुआरों की संख्या बढ़ने की संभावना है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/junagadh-shivratri-fair-corruption/