Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान में महंगाई की करारी मार, गेहूं 60 और आलू 75 रुपये किलो बिक रहा

पाकिस्तान में महंगाई की करारी मार, गेहूं 60 और आलू 75 रुपये किलो बिक रहा

0
572

पाकिस्तान (Pakistan) में महंगाई आफत बनकर आम लोगों पर टूट रही है. खासतौर से गेहूं की कीमत में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिली है. पाकिस्तान (Pakistan) में गेहूं इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. कुल मिलाकर पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) के महंगाई काबू में करने और खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिशों के असफल होने के इशारे मिलने लगे हैं.

पिछले दिसंबर में देश में हालात बेहद खराब दिखने लगे थे जब गेहूं की कीमत 2000 रुपये प्रति 40 किलो पर पहुंच गई थी. इस साल अक्टूबर में ही यह रिकॉर्ड टूट गया.

यह भी पढ़ें: फिर गैस चेंबर बनने जा रही है दिल्ली! हवा की गुणवत्ता हुई ‘खराब’

क्रय मुल्य के ऐलान की मांगे

ऑल पाकिस्तान फ्लार एसोसिएशन ने मांग की है कि देश और राज्य की सरकारें गेहूं के क्रय मूल्य का ऐलान जल्द करें क्योंकि सिंध में कटाई का मौसम शुरू हो चुका है और पंजाब में अगले महीने शुरू हो जाएगा. वहीं, किसानों ने मांग की है कि सर्टिफाइड बीजों की कीमतों का ऐलान किया जाए और अगले 24 घंटे में 50 किलो के बैग की कीमत का ऐलान भी किया जाए.

सब्जियों के दाम में आग

पाकिस्तान (Pakistan) में साग-सब्जियों के दाम भी हवा में बात कर रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) की प्रशासन की तरफ से जारी रेट लिस्ट के मुताबिक, प्याज 90 रुपए किलो, आलू 75 रुपए किलो के भाव पर जा पहुंचा है. इसके अलावा टमाटर का रंग भी पहले से बहुत ज्यादा लाल हो गया है. टमाटर की कीमत 150 रुपए जबकि अदरक का भाव 600 रुपए होने से लोगों की थाली से साधारण सब्जी भी दूर हो गई है. वहीं मटर 225 रुपए, खीरा 117 रुपए, भिंडी 70 रुपए और फूलगोभी 80 रुपए किलो मिल रहा है.

अनाज एसोशिएशन मांग रहा फंड

ऐसा नहीं है कि खाने-पीने के दाम बढ़ने से सिर्फ अवाम परेशान हैं बल्कि विक्रेता भी महंगाई का रोना रोते नजर आ रहे हैं. अनाज एसोसिएशन ने सरकार से अपने लिए फंड मांगा है. इसके पीछे उसका तर्क है कि वक्त पर फसल पैदा होने से दाम में कटौती आएगी. हालांकि, ना तो केंद्र सरकार ने और ना ही किसी प्रांतीय सरकार ने इस बारे में कुछ आश्वासन दिया है. बताया जा रहा है कि अगर दाम पर इमरान सरकार ने जल्द काबू नहीं पाया तो दिसबंर तक हालात भयावह हो सकते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें