Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान: कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान शिव और गणेश की प्रतिमाएं तोड़ी

पाकिस्तान: कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, भगवान शिव और गणेश की प्रतिमाएं तोड़ी

0
335

पाकिस्‍तान (Pakistan) कराची शहर में कट्टरपंथियों की भीड़ ने एक बच्‍चे पर पैगंबर की ईशनिंदा के आरोप लगाकर एक प्राचीन मंदिर में जमकर तोड़फोड़ करने की खबर सामने आई है. कराची के ल्‍यारी इलाके में हुई इस घटना में कट्टरपंथियों की भीड़ ने पहले हिंदुओं पर ईशनिंदा का आरोप लगाया और फिर बाद में कुछ लोगों ने प्राचीन मंदिर में तोड़फोड़ की. इस दौरान मंदिर में रखी भगवान गणेश और श‍िवजी की मूर्तियों को भी कट्टरपंथियों ने तोड़ दिया.

वहीं पाकिस्तान (Pakistan) के स्थानीय हिंदू समुदाय ने बताया कि कट्टरपंथियों द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है. उन्होंने कहा कि यहां कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: मशहूर शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ केस दर्ज, फ्रांस की घटना को सही बताना पड़ा भारी

लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं

मालूम हो कि पाकिस्तान (Pakistan) में पिछले 20 दिनों में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की तीसरी घटना है. पाकिस्तान में हिंदुओं और उनके मंदिरों पर हो रहे हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कराची की घटना से पहले सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में स्थित नागारपारकर में धार्मिक अतिवादियों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया था. इन हमलावरों ने मंदिर को भी जमकर नुकसान पहुंचाया था. मंदिर के पुजारी ने बताया कि आधी रात को कुछ अज्ञात लोग मंदिर परिसर में घुसे. इसके बाद उन्होंने दरवाजे को बंद कर मूर्ति को तोड़ दिया. उन्होंने जाते-जाते मंदिर को भी नुकसान पहुंचाया.

इन तमाम घटनाओं के बावजूद पाकिस्तान (Pakistan) की पुलिस द्वारा किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है और ना ही इस तरह की घटना को रोकने का प्रयास किया गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें