Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान पर महंगाई की मार, 30 रु. में मिल रहा एक अंडा और 1000 रु. किलो अदरक

पाकिस्तान पर महंगाई की मार, 30 रु. में मिल रहा एक अंडा और 1000 रु. किलो अदरक

0
414

पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना महामारी के बाद से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. इमरान खान के देश में महंगाई की मार से आम आदमी त्राहिमाम है. भारत के पड़ोसी देश (Pakistan) की अर्थव्यवस्था इतनी चरमरा चुकी है कि अब वहां एक अंडा 30 रुपये का मिलने लगा है. ठंड के चलते पाकिस्तान (Pakistan) में अंडे की भारी मांग है. इसकी वजह से इसकी कीमत में इस कदर इजाफा देखा जा रहा है.

इसके अलावा तमाम रोजमर्रा की चीजों के भाव आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान (Pakistan) की हालत अब ऐसी हो चुकी है कि अदरक 1000 रुपये और गेंहू 60 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. पाकिस्तान में महंगाई हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है.

यह भी पढ़ें: डीडीसी चुनाव में भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी, रविशंकर बोले- नतीजे गुपकार के मुंह पर तमाचा

पाकिस्तान (Pakistan) में थोक में दर्जन के भाव से अंडे खरीदने के लिए 240 रुपये अदा करने पड़ रहे हैं  जबकि एक अंडा खरीदेने के लिए 30 रुपये देने होंगे. वहीं पाकिस्तान के ज्यादातर राज्यों में चिकन 300 रुपये किलो बिक रहा है.

25 फीसदी लोग बीपीएल में

पाकिस्तान में करीब 25 फीसदी लोग अभी भी बीपीएल (गरीबी रेखा) से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में रोजमर्रा की जरूरतों के हर सामान की कीमत पाकिस्तान में आसमान छू रही है. पाकिस्तान में चीनी 104 रुपये प्रति किलो बिक रही है. घरेलू गैस संकट से जूझ रहे इमरान खान के नए पाकिस्तान में लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो रहा है. वहीं आटे का भाव भी आसमान छू रहा है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कोरोना महामारी के बाद से स्थिति खराब होती गई है. इमरान सरकार ने शुरुआत में कोरोना संक्रमण पर काबू तो पा लिया लेकिन अब परिस्थियां खराब होने लगी हैं. पाकिस्तान में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें