पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज भयानक रेल हादसे में कम से कम 30 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार यह रेल हादसे पाक के सिंध प्रांत में घोटकी में रेती और डहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. मिल रही जानकारी के अनुसार मिल्लत एक्सप्रेस जो पहले से ही पटरी पर खड़ी थी उससे सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई.
पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा pakistan train accident
मिल रही जानकारी के अनुसार यह रेल हादसा उस वक्त हुआ जब सिंध प्रांत में मौजूद सरगोधा जा रही सर सैयद एक्सप्रेस पहले से ही पटरी पर मौजूद मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई. हादसे के बाद अफरा-तफरा का माहौल पैदा हो गया. स्थानिक लोगों ने फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और हादसे की जानकारी पुलिस को दी. अभी तक इस हादसे में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
30 से ज्यादा लोगों की मौत 50 से ज्यादा घायल pakistan train accident
जानकारी ऐसी भी सामने आ रही है कि अभी भी ट्रेन के डिब्बों में कई लोग फंसे हुए है. राहत और बचाव की टीम इन लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि इस बड़े रेल हादसे में राहत और बचाव के लिए भारी मशीनरी और कटर की जरूरत है. हादसे के बाद इस रूट से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन को गति देने के लिए पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के सैनिकों को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. pakistan train accident
मिल रही जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि बोगियों में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू हो चुका है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़ मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. pakistan train accident
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-88/