Gujarat Exclusive > गुजरात > 384 करोड़ हेरोइन मामले में गिरफ्तार 6 पाकिस्तानी आरोपियों की 11 दिन की रिमांड मंजूर

384 करोड़ हेरोइन मामले में गिरफ्तार 6 पाकिस्तानी आरोपियों की 11 दिन की रिमांड मंजूर

0
579

गांधीनगर: बीते दिनों गुजरात के तट से एक पाकिस्तानी नाव से 384 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है. इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात ATS ने जिस हेरोइन के जत्था को जब्त किया है उसकी वजन करीब 77 किलो है. नाव से छह पाकिस्तानी नाविकों को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी आरोपियों को भुज स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था. जिसके बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों की 11 दिन की रिमांड मंजूर कर लिया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से निकलने वाली नाव का नाम अल हुसैनी है. ड्रग्स जत्था को पंजाब ले जाया जा रहा था. हरि हरि का पासवर्ड कच्छ के तट पर एक रिसीवर कोड के रूप में रखा गया था. मामले में गिरफ्तार सभी छह आरोपियों को भुज की एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया गया था.

सरकार की ओर से कोर्ट में पेश हुए विशेष लोक अभियोजक कल्पेश गोस्वामी ने आरोपियों की 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. एनडीपीएस कोर्ट ने आरोपियों को 11 दिन की रिमांड मंजूर कर लिया है. रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से पूछताछ करेगी कि ड्रग्स किसने भेजा, किसको लेना था?

इस सिलसिले में जानकारी देते हुए गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि एटीएस और कोस्ट गार्ड ने मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन किया है जिसमें 77 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई है. पाकिस्तानी बोट अल हुसैनी पर 6 क्रू मेंबर पकड़े गए हैं, ये कराची के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ मामला दर्ज़ करके कार्रवाई होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/asit-vora-summoned-to-meet-gujarat-cm/