Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली में भड़की हिंसा पर भड़के पाकिस्तानी PM इमरान, RSS को एक बार फिर से बनाया निशाना

दिल्ली में भड़की हिंसा पर भड़के पाकिस्तानी PM इमरान, RSS को एक बार फिर से बनाया निशाना

0
483

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से होने वाली हिंसा पर सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों की भी नजर टिकी हुई है. ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिल्ली हिंसा को लेकर कई ट्वीट कर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने दिल्ली हिंसा पर भारत सरकार को घेरने के बाद अपने देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने की भी बात कही. इमरान खान ने ट्वीट किया, आज भारत में हम देख रहे हैं कि अरबों की आबादी वाले परमाणुशक्ति संपन्न देश पर नाजीवाद से प्रेरित आरएसएस विचारधारा का नियंत्रण हो गया है. जब कभी भी नस्लवादी विचारधारा पर आधारित नफरत फैलती है तो यह खूनी संघर्ष की तरफ ही आगे बढ़ती है.

एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा, संयुक्त राष्ट्र महासभा को दिए संबोधन में भी मैंने भविष्यवाणी कर दी थी कि जब जिन्न बोतल से बाहर आएगा, खूनखराबे का और बुरा दौर शुरू हो जाएगा. कश्मीर एक शुरुआत थी. अब भारत के 20 करोड़ मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए.

इसके बाद इमरान खान ने अपने देश के अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कहा, मैं अपने नागरिकों को यह चेतावनी देता हूं कि पाकिस्तान में अगर किसी ने गैर-मुस्लिमों या उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया तो उनसे सख्ती से निपटा जाएगा. हमारे अल्पसंख्यक इस देश के समान रूप से नागरिक हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी बुधवार को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर टिप्पणी की और कहा कि भारत में मौजूद सुरक्षा बलों को मस्जिद नष्ट करने जैसे बर्बर कृत्यों के खिलाफ खड़ा होना चाहिए. ट्विटर पर एक ट्वीट में अल्वी ने दिल्ली में हिंसा के दौरान मस्जिद पर चढ़े हुए एक शख्स का वीडियो शेयर किया और कहा कि इस तरह की तस्वीरों से मुस्लिमों को बाबरी मस्जिद अध्याय की याद आ रही है. अल्वी ने ट्वीट में कहा, एक घिनौने कृत्य का दूसरा अपडेट, मस्जिद को नष्ट करने की कोशिश. मुझे लगता है कि भारत की धर्मनिरपेक्ष सुरक्षा बल को ऐसे कदमों के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए.