पाकिस्तान के दिग्गद स्क्वैश खिलाड़ी आजम खान का कोरोना वायरस के चपेट में आने से निधन हो गया. वे 95 साल के थे. पाकिस्तान के जियो टीवी की रिपोर्ट को मुताबिक, 1959 से 1962 तक लगातार चार बार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम को पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया था जिन्होंने शनिवार को इलिंग अस्पताल में अंतिम सांस ली.
60 के दशक में ब्रिटेन में स्थानांतरित हुए आजम दशकों तक स्क्वैश में राज करने वाले खानवंश का हिस्सा थे. उन्हें इस खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है. उन्होंने 1962 में सबसे मुश्किल अमेरिका ओपन भी अपने नाम किया था. हालांकि चोट और 1962 में हुई बेटे की मौत के बाद उन्होंने खेलना छोड़ दिया था. दो साल बाद वह अपनी चोट से उबरे लेकिन अपने बेटे की मौत के सदमे से नहीं उबर पाए. उनके बड़े भाई हाशिम खान ब्रिटिश ओपन जीतने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी थे. उन्होंने 1951 में यह खिताब जीता था.
मालूम हो कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान में अभी तक कोरोना वायरस के 1,600 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर पाकिस्तान सेना ने कमान संभाल ली है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amidst-corona-crisis-lakhs-of-workers-of-up-got-relief-cm-yogi-sent-rs-611-crore-to-accounts/