Gujarat Exclusive > गुजरात > पालनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, कार ने 7 को उड़ाया, दो की मौत

पालनपुर के पास भीषण सड़क हादसा, कार ने 7 को उड़ाया, दो की मौत

0
1102

बनासकांठा के पालनपुर के पास गढ़-मडाणा रोड पर कल देर रात एक ईको कार के चालक ने सात राहगीरों को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. Palanpur horrific road accident

मिल रही जानकारी के अनुसार, कल देर रात बनासकांठा जिले के पालनपुर तालुका के गढ़-मडाणा रोड पर तेज रफ्तार कार ने सात लोगों को भयानक टक्कर मार दी. कार चालक इतना लापरवाही से कार चला रहा था कि तीन अलग-अलग जगहों पर राहगीरों को चपेट में ले लिया. Palanpur horrific road accident

हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए गढ़ और पालनपुर अस्पतालों में भेज दिया गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल नरसिंह सोलंकी समेत दो युवकों की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई. गढ़ पुलिस ने इको कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि एक और हादसा राजकोट में भी हुआ है. जिसकी बात करें तो मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे राजकोट मोरबी हाईवे पर गौरीदड गांव के पास एक ईको कार खड़ी थी. ईको कार में सवार दो लोग चाय-नाश्ता करने के लिए नीचे उतरे थे. लेकिन कुछ महिलाएं कार के अंदर बैठी थीं. उसी समय एक ट्रक कंटेनर ने खड़ी कार को भयांकर टक्कर मार दी. Palanpur horrific road accident

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/somnath-temple-pm-modi/