Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा की युवा नेता 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, दिग्विजय ने दी पार्टी को नसीहत

भाजपा की युवा नेता 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, दिग्विजय ने दी पार्टी को नसीहत

0
406

Pamela Goswami: पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्हें 100 ग्राम कोकीन के साथ कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. Pamela Goswami

उधर कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर पामेला के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. Pamela Goswami

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा की युवा मोर्चा की पर्यवेक्षक और हुगली जिले की महासचिव पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने पामेला के साथ उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे को भी गिरफ्तार किया है. Pamela Goswami

यह भी पढ़ें: पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक, पामेला को शुक्रवार को अलीपुर इलाके के एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया है. जिस वक्त उनको गिरफ्तार किया गया, उस वक्त उनकी कार से तलाशी के दौरान 100 ग्राम कोकीन बरामद किया गया. पामेला के साथ उस वक्त उनके दोस्त प्रबीर कुमार डे भी मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि पामेला की गिरफ्तारी के समय उनके साथ केंद्रीय सुरक्षाबल के जवान भी मौजूद थे. Pamela Goswami

कांग्रेस ने किया हमला

उधर कांग्रेस ने भाजपा को नसीहत दी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज को साझा करते हुए कहा, जिस प्रकार से युवाओं में कलाकारों में ज़हरीले नशें का प्रयोग बड़ रहा है वाक़ई में चिंता जनक है. भाजपा को सोचना चाहिए ऐसे युवा युवतियों को पद पर रखना चाहिए या नहीं. Pamela Goswami

 

वहीं पामेला की गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स बनाकर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. कई यूजर्स इस मामले की तुलना रिया चक्रवर्ती ड्रग केस से भी कर रहे हैं, जिसको लेकर मीडिया में खूब हंगामा मचा था. Pamela Goswami

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें