Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख बढ़ी

पैन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने की तारीख बढ़ी

0
513

PAN AADHAAR Link Update : पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक करने की तारीख बढ़ा दी गई है. पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथी अब 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून तक कर दी गई है. बता दें कि आज (31 मार्च) पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का आखिरी दिन था. PAN AADHAAR Link Update

इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि केंद्र सरकार ने COVID-19 महामारी से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर आधार को पैन के साथ जोड़ने के लिए आखिरी तारीख 31 मार्च 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दी है. PAN AADHAAR Link Update

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सूरत में 744 नए मामले मिले

क्रैश हुई थी वेबसाइट

आज (31 मार्च) पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का आखिरी दिन था. ऐसे में भारी संख्या में लोगों के इनकम टैक्स की वेबसाइट एक्सेस करने से वेबसाइट क्रैश कर गई. घंटों तक लोग वेबसाइट एक्सेस नहीं कर पाए. अंत में लोगों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से राहत की खबर दी गई. PAN AADHAAR Link Update

ज्यादा लोगों के साइट एक्सेस करने से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की साइट पहले करीब साढ़े 12 बजे क्रैश हुई. उसके बाद उसे सुधार लिया गया. हालांकि शाम पौने छह बजे तक भी विभाग की साइट बार-बार क्रैश होती रही और उस पर लोग काम नहीं कर सके. इसे लेकर कई लोगों ने ट्विटर पर शिकायत भी की और पैन-आधार लिंक कराने की आखिरी तारीख बढ़ाने की मांग भी रखी. PAN AADHAAR Link Update

1000 रुपये के जुर्माने से डरे

लोगों की भीड़ उमड़ने की वजह 31 मार्च तक पैन के आधार से लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड का इनेक्टिव हो जाना है. इससे पहले सूचना थी कि यदि आप 31 मार्च, 2021 तक अपने पैन को आधार के साथ लिंक नहीं करते हैं, तो आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा. साथ ही आपको 1,000 का जुर्माना भी देना होगा. सरकार ने इस बार के वित्त विधेयक में ये नया नियम जोड़ा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें