Gujarat Exclusive > गुजरात > पंचमहल के मीठाली गांव में फूल के खेत में गांजे की खेती, किसान गिरफ्तार

पंचमहल के मीठाली गांव में फूल के खेत में गांजे की खेती, किसान गिरफ्तार

0
1651

पंचमहल: पंचमहल जिले के शहेरा तालुका में मौजूद मीठाली गांव में फूल की खेती के आड़ में भांग की खेती करने का मामला सामने आया है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 10 भांग के पौधों को बरामद किया है जिसका वजन 16 किलोग्राम बताया जा रहा है. शहेरा पुलिस ने 1,61,200 लाख रुपये का मुद्दा-माल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Panchmahal Hemp Farming

शहेरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिठाली गांव के डंगरिया फणिया निवासी ने अपने खेत में गांजा का पौधा लगाया है. पुलिस जब मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू किया तब दिखा कि घर के पास गोलगोथा के फूल के पौधे और टिंडोला की बेलें लगाई गई है. पुलिस ने उसके आगे देखा कि गांजे के कुछ पौधे भी लगाए गए हैं जिसकी ऊंचाई आठ फीट बताई जा रही है. शहेरा पुलिस ने खेत में लगा रखे 10 गांजे के पौधे बरामद किया है. Panchmahal Hemp Farming

पुलिस ने दलसुखभाई बरिया को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह भांग के बीज को कहां से लाया था. Panchmahal Hemp Farming

रिपोर्ट: गणपत मकवाणा, शहेरा

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-mask-fine-amount/