Gujarat Exclusive > गुजरात > पंचमहल: बेटे की आत्महत्या से दुखी मां ने भी कर ली खुदकुशी, मिठाली गांव में मातम

पंचमहल: बेटे की आत्महत्या से दुखी मां ने भी कर ली खुदकुशी, मिठाली गांव में मातम

0
1159

गोधरा: पंचमहल के शहेरा तालुका के मिठाली गांव में मां ने बेटे को किसी बात को लेकर फटकार लगाया था जिससे नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. बेटे के आत्महत्या करने के बाद मां ने भी आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह दुखद घटना पंचमहल जिले के शहेरा तालुका के मिठाली गांव के पटेल फणिया में हुई. मां ने अपने बेटे को किसी बात को लेकर फटकार लगाई थी. जिससे नाराज होकर बेटे ने खेत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे के लटके शव को देखकर मां ने भी आत्महत्या कर ली. पति जब पत्नी और बेटे की तलाश में खेत पर पहुंचा तब देखकर हैरान हो गया वहां मां-बेटे का शव मिला. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

हालांकि मृतक माता के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. लेकिन अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आएगा. माता और बेटे की मौत से मिठाली गांव समेत आसपास के गांवों में मातम का माहौल छा गया है.

रिपोर्टर- गणपत मकवाणा, पंचमहल

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-nursing-college-student-suicide/