शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पंडित जसराज नहीं रहे. मेवाती घराने के पंडित जसराज का सोमवार को अमेरिका में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उन्होंने अमेरिका के न्यू जर्सी में अंतिम सांस ली.
उनके निधन से संगीत जगत शोक में डूब गया है. पीएम मोदी ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने निधन की पुष्टि की है.
उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ. उनके पिताजी पंडित मोतीराम मेवाती घराने के संगीतज्ञ थे.
यह भी पढ़ें: निर्देशक निशिकांत कामत का निधन, लीवर सिरोसिस से थे ग्रसित
दुर्गा जसराज ने कहा, ”बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में सुबह 5:15 बजे अंतिम सांसें लीं.”
9 अप्रैल को दी आखिरी प्रस्तुति
इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने आखिरी प्रस्तुति 9 अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिये वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर के लिये दी थी.
पीएम ने व्यक्त किया दुख
उनके निधन पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है.
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”पंडित जसराज जी के निधन से भारतीय सांस्कृतिक क्षेत्र में एक खालीपन आ गया है. न केवल उनकी प्रस्तुतियां उत्कृष्ट थीं, उन्होंने कई अन्य गायकों के लिए एक असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई.
दुनिया भर में मौजूद उनके प्रशंसकों और परिवार के प्रति संवेदना. ओम् शांति”
The unfortunate demise of Pandit Jasraj Ji leaves a deep void in the Indian cultural sphere. Not only were his renditions outstanding, he also made a mark as an exceptional mentor to several other vocalists. Condolences to his family and admirers worldwide. Om Shanti. pic.twitter.com/6bIgIoTOYB
— Narendra Modi (@narendramodi) August 17, 2020
इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन सहित तमाम मशहूर हस्तियों ने उनके निधन पर दुख प्रकट किया है.
उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है.
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने ट्वीट कर दुख जताया है.
उनके निधन से संगीत की दुनिया से एक युग का समापन हो गया.