Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजशीर घाटी में भीषण युद्ध, 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागा तालिबान

पंजशीर घाटी में भीषण युद्ध, 40 लड़ाकों का शव छोड़कर भागा तालिबान

0
835

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान एकतरफ सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है और दुनिया के साथ अपने संबंध स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन पंजशीर इलाके पर अभी तक कब्जा नहीं कर पाई है. पंजशीर को अपने कब्जे में करने के लिए तालिबान कोशिश कर रही है. नॉर्दन एलायंस लड़ाके तालिबान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.

तालिबान की ओर से पंजशीर के विभिन्न इलाकों में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. हालांकि नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, तालिबान अब तक अपने किसी भी प्रयास में सफल नहीं हुआ है. नॉर्दर्न एलायंस का कहना है कि हम पंजशीर के हर प्रवेश द्वार की निगरानी कर रहे हैं, हमने शोटुल में तालिबान की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

तालिबान लड़ाकों का शव छोड़कर भागा

तालिबान और नॉर्दन एलायंस के बीच लगातार गोलीबारी हो रही है. एलायंस का कहना है कि जिस जगह लड़ाई हुई थी वहां 40 से अधिक तालिबान लड़ाके मारे गए हैं.

पंजशीर में लड़ाई के अलावा तालिबान के सामने एक चुनौती यह भी है कि उसके लड़ाकों को काबुल में इलाज नहीं मिलता. क्योंकि काबुल के कई अस्पतालों के कर्मचारी अभी काम पर नहीं लौटे हैं. यही वजह है कि तालिबान को कई मोर्चों पर नॉर्दन एलायंस से जंग लड़नी पड़ रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-157/