Gujarat Exclusive > गुजरात > पेपर लीक कांड: NSUI ने असित वोरा के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

पेपर लीक कांड: NSUI ने असित वोरा के घर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, इस्तीफे की मांग

0
540

अहमदाबाद: हेड क्लर्क पेपर लीक कांड में आज सुबह असित वोरा को निशाना बनाया गया. उनके इस्तीफे को लेकर एनएसयूआई ने उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. NSUI कार्यकर्ताओं ने परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने विरोध करने वाले सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

पेपर कांड का सबूत जारी करने वाले एक्टिविस्ट युवराज सिंह जाडेजा ने असित वोरा को चेयरमैन पद से तत्काल हटाने की मांग की थी. शुक्रवार दोपहर प्रेस वार्ता में जाडेजा ने कहा कि अगर सरकार अगले 72 घंटों में असित वोरा का इस्तीफा नहीं लेती तो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा उम्मीदवार फिर से गांधीनगर की सड़कों पर उतरेंगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

कल शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने असित वोरा को क्लीन चिट दे दी थी. युवराज सिंह जाडेजा ने सवाल किया था राज्य सरकार ने किस आधार पर उनको क्लीन चिट दिया है इसका भी खुलासा करना चाहिए. पेपर लीक होने के बावजूद भी सरकार ने अभी तक परीक्षा रद्द करने की घोषणा नहीं की है. हमारी एक ही मांग है कि परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए और परीक्षा की अगली तारीख जारी की जाए.

गौरतलब है कि पेपर लीक होने के 6 दिन बाद कल गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने स्वीकार किया था कि पेपर लीक हुआ था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और सरकार अपराध के मूल कारण तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले में राज्य सरकार इतनी सख्त कार्रवाई करेगी जो पहले कभी नहीं की गई. जिससे लोग सबक लेकर भविष्य में दोबारा पेपर लीक करने की कोशिश नहीं करेंगे. अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक धाराएं जोड़ी जाएंगी. मामले की जड़ तक पहुंचने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा कि परीक्षा रद्द की जाए या नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shakti-singh-gohil-gujarat-government-attack/