Gujarat Exclusive > गुजरात > असित वोरा ने गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

असित वोरा ने गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

0
526

गांधीनगर: गुजरात सरकार ने गौण सेवा पसंदगी बोर्ड की ओर से ली गई हेड क्लर्क पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करने का ऐलान कर दिया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि परीक्षा का पेपर लीक मामले में बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा ने अपना इस्तीफा दे दिया है. पेपर लीक मामले को लेकर विवादों में घिरे वोरा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तलब किया था. सीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कांड के बाद बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा के इस्तीफे की मांग तेज हो गई थी. चर्चा यह भी थी कि सरकार ने पेपरलीक कांड के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग की थी. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने प्रशासन से पेपर लीक कांड के लिए जिम्मेदार वोरा समेत अन्य लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

गौरतलब है कि पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने असित वोरा को स्वर्णिम संकुल सचिवालय में तलब किया था. जिसके बाद असित वोरा का अचानक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कार्यालय पहुंचने पर सबकी निगाहें उन पर टिकी हुई थी. हालांकि सीएम से मुलाकात के बाद वोरा ने कहा कि यह एक सद्भावना मुलाकात थी.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पेपर लीक मामले में गौण सेवा पसंदगी बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा के इस्तीफे की मांग कर रही थी. इससे कुछ दिन पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता अहमदाबाद में वोरा के घर का घेराव भी किया था. असित वोरा के इस्तीफे से छात्र खुश हैं. असित वोरा के इस्तीफे की मांग को लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश भी था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-savarkundla-woman-acid-attack/