Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘अनिल देशमुख ने वाजे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया था’

‘अनिल देशमुख ने वाजे को हर महीने 100 करोड़ की वसूली का टारगेट दिया था’

0
450

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया है. परमबीर सिंह ने इस पत्र में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास मिले विस्फोटक मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे को वसूली करने को कहा गया था. Parambir Singh

परमबीर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरफ से वाजे को 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने को कहा गया था. बता दें कि परमबीर सिंह को हाल ही में मुंबई के पुलिस कमिश्नर पद से हटाया गया था. Parambir Singh

यह भी पढ़ें: गुजरात में लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ, सीएम रूपाणी ने की घोषणा

उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी. जिसमें अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया गया. परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि सचिन वाजे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये उगाही करने को कहा था. Parambir Singh

परमबीर सिंह ने पत्र में क्या लिखा

परमबीर सिंह ने चिट्ठी में लिखा कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाजे को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने सरकारी आवास ज्ञानेश्वर में बुलाया. यहां बार-बार सचिन वाजे को रुपये कलेक्ट करने का निर्देश दिया. Parambir Singh

फरवरी के मध्य और उसके बाद गृह मंत्री ने वाजे को अपने सरकारी आवास पर बुलाया था. उस समय गृह मंत्री के एक-दो कर्मचारी, जिनमें उनके निजी सचिव भी शामिल थे, वहां मौजूद थे. गृह मंत्री ने वहां वाजे को कहा कि उनके पास हर महीने 100 करोड़ रुपये जमा करने का टारगेट है. Parambir Singh

अनिल देशमुख का पलटवार

वहीं, इस मसले पर अनिल देशमुख ने ट्वीट कर कहा कि परमबीर सिंह ने खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसे आरोप लगाए हैं. उधर, इस मसले पर अनिल देशमुख का कहना है कि परमबीर सिंह ने खुद को बचाने के साथ-साथ आगे की कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए यह झूठा आरोप लगाया है जबकि मुकेश अंबानी मामले के साथ-साथ मनसुख हिरेन हत्याकांड में भी सचिन वाजे की संलिप्तता स्पष्ट हो रही है. Parambir Singh

एनआईए को मिली हिरेन मौत की जांच

उधर ठाणे के व्यवसायी मनसुख हिरेन की मौत की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई है. मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास के बाहर विस्फोटकों से भरा वाहन पाए जाने के कुछ दिनों बाद हिरेन का शव नदी किनारे पाया गया था. यह जानकारी शनिवार को अधिकारियों ने दी. अंबानी के आवास ‘एंटीलिया’ के बाहर विस्फोटकों से भरी स्कॉर्पियो की बरामदगी से जुड़े मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें