Gujarat Exclusive > देश-विदेश > परमबीर सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, देशमुख मामले की CBI जांच कराने की मांग

परमबीर सिंह पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, देशमुख मामले की CBI जांच कराने की मांग

0
456

Parambir Singh: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोपों की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की है. इसको लेकर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई है. Parambir Singh

एक तरफ जहां विपक्षी पार्टियां महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हैं तो वहीं दूसरी ओर परमबीर सिंह ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. Parambir Singh

यह भी पढ़ें: जनता कर्फ्यू को एक साल, अब तक कोरोना ने ली 159,967 लोगों की जान

सीसीटीवी जब्त करने की मांग

परमबीर सिंह ने मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से खुद को ट्रांसफर किए जाने की अधिसूचना पर रोक लगाए जाने की भी मांग है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में परमबीर सिंह ने गृह मंत्री देशमुख के घर का सीसीटीवी फुटेज ज़ब्त करने की भी मांग की है. Parambir Singh

इस याचिका में सभी आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की मांग के साथ ही उन्होंने अनिल देशमुख के घर के बाहर की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर उसकी जांच कराए जाने की भी मांग की है ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके. Parambir Singh

परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्याल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सचिन वाजे पर अनिल देशमुख की ओर से दवाब था कि उन्हें 100 करोड़ रुपये हर महीने चाहिए. चिट्ठी में दावा किया गया कि 100 करोड़ रुपये का टारगेट सचिन वाजे को दिया गया था. इस टारगेट को पूरा करने के लिए मुंबई के बार, पब और रेस्टोरेंट से वसूली करने को कहा गया था. इस आरोप के बाद विपक्ष लगातार अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग कर रहा है. Parambir Singh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें