Gujarat Exclusive > गुजरात > निजी सचिव की नियुक्ति नहीं होने पर धानाणी करेंगे धरना, CM रूपाणी को लिखा खत

निजी सचिव की नियुक्ति नहीं होने पर धानाणी करेंगे धरना, CM रूपाणी को लिखा खत

0
725

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनाणी ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उनके मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर धमकी दी है, कि अगर उनके निजी सचिव की नियुक्ति नहीं की गई,

तो वह सीएम दफ्तर के बाहर धरना पर बैठ जाएंगे. Paresh Dhanani CM letter

परेश धनाणी ने पत्र लिखकर आरोप लगाया गया है कि मेरे निजी सचिव के स्थान पर 31 जनवरी 2020 से डेप्यूटी कंट्रोलर के रूप में सेवानिवृत्त हुए एच. जे पारेख को नियुक्त किया गया है.

लेकिन उनकी नियुक्ति को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है.

परेश धानाणी ने सीएम रूपाणी को खत लिखकर लगाया आरोप

उल्लेखनीय है कि 4 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर गया है बावजूद इसके विपक्ष के नेता के कार्यालय के लिए निजी सचिव की नियुक्ति की खाली है.

इतना ही नहीं खाली जगह पर नियुक्ति के लिए कोई कार्रवाई भी नहीं की जा रही है. Paresh Dhanani CM letter

सीएम रुपाणी को लिखे पत्र में, विपक्ष के नेता धनाणी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार के विभागों और मंत्रियों के निजी सचिवों के रूप में मनचाहे अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया एक सप्ताह से भी कम समय में पूरी हो गई.

धानाणी का सवाल मेरी ऑफिस में नियुक्ति में देरी क्यों?

इतना ही नहीं यह नियुक्ति 7 जुलाई, 2016 के परिपत्र का उल्लंघन करते हुए 62 वर्ष के बजाय 79 वर्ष के आयु वाले अधिकारी की नियुक्त की गई है.Paresh Dhanani CM letter

परेश धनाणी ने मुख्यमंत्री का ध्यान सेवानिवृत्त सरकार के विभिन्न विभागों में सेवारत वरिष्ठ अधिकारियों के विवरण की ओर आकर्षित किया है.

इसमें कैलासनाथन के नाम का भी उल्लेख है जो 2013 में सेवानिवृत्त हुए जिनकी उम्र 68 साल थी.

परेश धनानी ने सवाल उठाया है, सीएमओ से शुरू होने वाले विभिन्न पदों पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों की नियुक्ति में तेजी लाई जाती है, तो फिर सरकार मेरे कार्यालय में नियुक्तियों की मंजूरी में देरी क्यों कर रही है?Paresh Dhanani CM letter

विपक्ष नेता धनाणी ने धमकी दी है कि यदि उनके खाली निजी सचिव की नियुक्ति में तेजी नहीं लाई गई तो वे आने वाले दिनों में धरना पर बैठ जाएंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-farmers-movement-support/